Saturday, 13 April 2013


माँ की दवाई का खर्चा, उसे मज़बूरी लगता है
उसे सिगरेट का धुंआ, जरुरी लगता है ||
फिजूल में रबड़ता , दोस्तों के साथ इधर-उधर
बगल के कमरे में, माँ से मिलना,
मीलों की दुरी लगता है ||

वो घंटों लगा रहता है, फेसबुक पे अजनबियों से
बतियाने में
अब माँ का हाल जानना, उसे चोरी लगता है ||

खून की कमी से रोज मरती, बेबस लाचार माँ
वो दोस्तों के लिए, शराब की बोतल,
पूरी रखता है ||

वो बड़ी कार में घूमता है , लोग उसे रहीस कहते है
पर बड़े मकान में , माँ के लिए जगह
थोड़ी रखता है ||

माँ के चरण देखे , एक अरसा बीता उसका …
अब उसे बीवी का दर, श्रद्धा सबुरी लगता है 
||

No comments:

Post a Comment